जोहानिसबर्ग 26 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी के अलावा ब्रिक्स के अन्य चार देशों ब्राज़ील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शासनाध्यक्ष भी बैठक में भाग लेंगे। आशा है कि ये नेता शांति, सुरक्षा, प्रशासन और व्यापार समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
तीन दिन का यह सम्मेलन ब्रिक्स व्यापार मंच की बैठक के साथ आरम्भ हुआ।इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोजा ने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का दशक पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में ब्रिक्स ने नये विकास बैंक का गठन कर परियोजनाओं को धनराशि उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
श्री मोदी चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत भागीदार देशों के नेताओं के साथ दि्वपक्षीय बैठकें करेंगे।पहली बार ब्रिक्स नेताओं की इस बैठक में एक दशक के दौरान सदस्य देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की जायेगी और भावी सम्भावनाओं पर चर्चा होगी।