Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक दल कल से दो दिन के कश्मीर के दौरे पर

अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक दल कल से दो दिन के कश्मीर के दौरे पर

नई दिल्ली 26 अगस्त।अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय का एक दल कल से दो दिन की कश्‍मीर यात्रा पर जायेगा और केन्‍द्र सरकार की विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए क्षेत्रों की पहचान करेगा।

अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने बताया कि अनुच्‍छेद 370 और अन्‍य कारणों से  बहुत सारी विकास परियोजनाएं जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों तक नहीं पहुंच सकी हैं।

श्री नकवी ने कहा कि यह दल दोनों क्षेत्रों जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख में सामाजिक आर्थिक विकास की संभावनाओं पर एक व्‍यापक रिपोर्ट भी तैयार करेगा।