Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर डेढ़ सौ मीटर लम्बी सुरंग का पता लगाया

सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर डेढ़ सौ मीटर लम्बी सुरंग का पता लगाया

जम्मू 23 जनवरी।केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में जम्‍मू संभाग के कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल को आज डेढ़ सौ मीटर लम्‍बी सुरंग का पता चला।

आशंका हैं कि इस सुरंग से पाकिस्‍तानी खुफिया विभाग ने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराई। पिछले दस दिनों में इस प्रकार की दूसरी सुरंग सामने आई है। पिछले वर्ष सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्‍तान द्वारा बनाई गई इस प्रकार की सुरंगों को खोजकर नष्‍ट करने का अभियान चलाया था। कठुआ जिले में पंसार के पास सीमा सुरक्षा बल को 14 और 15 नम्‍बर सीमा चौकी के बीच इस 30 फुट गहरी सुरंग का पता चला। सीमा के उस पार पाकिस्‍तान में शकरगढ़ जिले में अभियाल डोगरा और किंगरे-दे-कोठे की सीमा चौकियां हैं जो जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकवादियों को तैयार करने का गढ़ है।

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि छह से आठ साल पुरानी यह सुरंग काफी बड़ी है जिसे काफी समय से आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए इस्‍तेमाल किया जाता रहा होगा। इसके अलावा यह सुरंग ऐसी जगह मिली है जहां पाकिस्‍तान ने 2012 में अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की थी और आस-पास के क्षेत्र में जीरो लाइन पर एक बंकर बनाया था।