Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / रिजर्व बैंक सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए करेगा हस्तांतरित

रिजर्व बैंक सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए करेगा हस्तांतरित

मुबंई 27 अगस्त।रिजर्व बैंक अधिशेष और लाभांश के तौर पर सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित करेगा।

रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार इस राशि में एक लाख 23 हजार 414 करोड़ रुपए का अधिशेष वर्ष 2018-19 के लिए है और 52 हजार 637 करोड़ रुपए को संशोधित पूंजी ढांचे के अनुसार अतिरिक्त प्रावधानों के रूप में चिन्हित किया गया है।

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया है।