Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / एनआरसी में नाम नही होने पर नागरिकता सिद्द करने का मिलेगा मौका

एनआरसी में नाम नही होने पर नागरिकता सिद्द करने का मिलेगा मौका

गुवाहाटी 29 अगस्त।असम सरकार ने कहा है कि उन लोगों को नागरिकता सिद्ध करने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिनके नाम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर की अंतिम सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं।

राज्‍य के गृह विभाग के अपर मुख्‍य सचिव कुमार संजय कृष्‍ण ने यहां कहा कि‍ विदेशी नागरिकों से संबंधित दो सौ अधिकरण अगले महीने की पहली तारीख से काम करना शुरु कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों के नाम रजिस्‍टर में शामिल नहीं हुए हैं वे इन अधिकरणों में अपील कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि इन अधिकरणों से यह उम्‍मीद की जाएगी कि वे किसी भी अपील का निपटारा 60 दिन के भीतर करें। उन्‍होंने कहा कि जो  लोग अदालतों के सामने भारतीय नागरिकता सिद्ध नहीं कर पाएंगे उनके बारे में निर्णय केन्‍द्र और असम सरकार द्वारा किया जाएगा।