Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने मोदी की यात्रा एवं ध्यान लगाने पर कसा तंज

भूपेश ने मोदी की यात्रा एवं ध्यान लगाने पर कसा तंज

रायपुर 18 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखंड की यात्रा पर कड़ा तंज कसा है।

श्री बघेल ने आज किए ट्वीट में कहा कि..अरे मोदी जी! 23 तारीख तक का तो इंतजार कर लेते। अभी तो जनता के आदेश का ऐलान होना बाकी था। आप तो पहले ही झोला उठाकर निकल लिए..।

उन्होने कहा कि..शिवजी को भोलेनाथ कहते हैं, क्योंकि वो सादगी पसंद हैं। भोलेनाथ जितनी जल्दी खुश होते हैं, उतनी ही जल्दी नाराज भी होते हैं। खासतौर से ऐसे लोगों से जो बेईमानी और धोखेबाजी करते हैं..।