लेह 29 अगस्त।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर के बारे में पाकिस्तान को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।
श्री सिंह ने यहां 26वें लद्दाखी किसान जवान विज्ञान मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का रहा है और भारत का ही रहेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं की जा सकती जब तक वह आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहेगा।
उन्होने कहा कि..आप पहले टेररिज्म अपने यहां रोको, आप हमारे पड़ोसी हो, हम लोग भी चाहते हैं कि पड़ोसी देश के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों, हम तो कहते हैं कि कहीं कोई समस्या होगी तो मिल बैठकर सुलझा लेंगे, लेकिन आतंकवाद को भी चलाते रहो, भारत को डिस्टेबलाइज करने की बराबर कोशिश करते रहोगे तो बातचीत कैसे होगी..।
रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर कोई भी देश पाकिस्तान के साथ नहीं है।