Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / विदेश मंत्री जयशंकर कल से तीन दिन की रूस की सरकारी यात्रा पर

विदेश मंत्री जयशंकर कल से तीन दिन की रूस की सरकारी यात्रा पर

नई दिल्ली 06 जुलाई।विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर कल से तीन दिन की सरकारी यात्रा पर रूस जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरान श्री जयशंकर रूस के विदेश मंत्री  सर्गेई लावारोव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कोविड महामारी से निपटने में सहयोग के अलावा सभी द्विपक्षीय मुद्दों सहित विभिन्‍न क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

रूस यात्रा के दौरान डॉ.जयशंकर रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव से भी मुलाकात करेंगे।वे अंतर्राष्‍ट्रीय मामलों की स्‍टेट ड्यूमा कमेटी के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की के साथ भी बैठक करेंगे।