नई दिल्ली 31 अगस्त।संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने फिट इंडिया अभियान के तहत आज यहां हुमांयू के मकबरे के परिसर में प्रात:कालीन भ्रमण में हिस्सा लिया।
श्री पटेल ने इस मौके पर कहा कि प्रतिदिन स्वस्थ रहने के लिए लोगों को योग, टहलना तथा व्यायाम जैसी आदतें अपनानी चाहिएं।उन्होंने नागरिकों से फिट इंडिया अभियान में शामिल होकर इसे जन-आंदोलन बनाने की अपील की।
पर्यटन मंत्री ने इस दौरान हुमांयू मकबरे के पास नीला गुम्बद को आम जनता के लिए खोला। वर्ष 1530 में निर्मित नीला गुम्बद मुगल काल की प्राचीन इमारतों में से है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India