Thursday , November 27 2025

भाजपा ने आर्थिक हालात पर मनमोहन के बयान की निन्दा की

नई दिल्ली 01 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह की टिप्‍पणी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था अब तक नहीं उबर पाई है।

पार्टी प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि दुनियाभर में अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति अच्‍छी नहीं है लेकिन अन्‍य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।हमने इकोनॉमिक सिचुवेंशन को ध्यान में रखते हुए बहुत से सुधार किये हैं और उन सुधारों का अब असर भी हो रहा है। इकोनॉमी मजबूत हो रही है।

उन्होने कहा कि मिस मैनेजमेंट तो यूपीए गर्वमेंट का था, एनडीए ने तो उनकी गलतियों को सुधारने का काम किया है। आज हमारी ये इकोनॉमी मजबूत हो रही है और दुनिया के मुकाबले हमारी स्थिति अच्‍छी है।