Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 02 सितंबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल ने नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री को गणेश चतुर्थी, जम्मु-कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए को निरस्त करने, ‘तीन तलाक को समाप्त करने एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मुवमेंट’ के लिए छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा जलसंवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए व्यक्तिगत एवं छत्तीसगढ़वासियों की ओर से बधाई दी। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात और अब तक किए गए कार्यों से संबंधित एक लघु पुस्तिका भी भेंट की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्यपाल से कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को लेकर कार्य करें। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को भगवान गणपति की प्रतिमा भी भेंट की।