Wednesday , September 17 2025

जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गिरफ्तार

बिलासपुर 03 सितम्बर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने आज सुबह यहां उनके निवास मरवाही सदन से गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मरवाही सदन पहुंचे और श्री जोगी से कुछ देऱ चर्चा करने के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया। किस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है,यह भी स्पष्ट नही है पर माना जा रहा है कि उनके जन्मस्थान को लेकर भाजपा की प्रत्याशी के रूप मे पूर्व में उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुकी समीरा पैकरा की गौरेला थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

श्री जोगी द्वारा सोशल मीडिया में पुलिस के उन्हे गिरफ्तार करने की सूचना दिए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर भूपेश सरकार एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।