Sunday , January 18 2026

एनआईए ने आतंकी शाहजहां के मामले को लिया अपने हाथ में

नई दिल्ली 16 सितम्बर।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आतंकी शाहजहां वेल्लुवा कैन्डी के इस्लामिक स्टेट के साथ कथित संबंधों की जांच का काम दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से अपने पास ले लिया है। शाहजहां वी के को तुर्की के अधिकारियों ने पहली जुलाई को गिरफ्तार किया था।

केरल के कुन्नुर का रहने वाला शाहजहां कथित रूप से इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। ऐसा करते हुए तुर्की की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़कर भारत भेज दिया था।

एनआईए के सूत्रों ने बताया कि शाहजहां इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था और फर्जी नाम से पासपोर्ट प्राप्त कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिेए तुर्की पहुंच सीरिया जाने की कोशिश कर रहा था।