समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया जा रहा है. वहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. मंगलवार शाम 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर आज पूरा प्रदेश शोकाकुल है. इस अवसर पर प्रदेश शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोक संतप्त परिवार और उनके समर्थकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मुलायम सिंह यादव ने देश और प्रदेश की राजनिति में लंबे समय तक निर्वाहन किया. तीन बार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और देश की सांसद में प्रतिनिधित्व किया.मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. नेताजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा-मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने मैं खुद सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा