Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मोदी रूस की तीन दिन की यात्रा पर हुए रवाना

मोदी रूस की तीन दिन की यात्रा पर हुए रवाना

नई दिल्ली 03 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रूस की तीन दिन की यात्रा पर पूर्वी बंदरगाह शहर व्‍लादिवस्‍तोक के लिए रवाना हो गए हैं।

श्री मोदी पूर्वी आर्थिक फोरम सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे। प्रधानमंत्री भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भी हिस्‍सा लेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति व्‍लादीमीर पुतिन के साथ व्‍यापक वार्ता के लिए उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वार्ता मुख्‍य रूप से दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी को और मज़बूत करने पर केन्‍द्रि‍त रहेगी।

उन्‍होंने कहा कि यात्रा के दौरान वे महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती की स्‍मृति में विशेष टिकट जारी करेंगे। योग को लोकप्रिय बनाने के लिए नए एप की शुरूआत की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्‍लादिवस्‍तोक में ज़हाज निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं की भी तलाश की जाएगी।

प्रधानमंत्री और रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादीमीर पुतिन आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए नई रणनीतियों और नए आयामों पर विचार करेंगे। दोनों नेता सुदूरपुर्वी रूस में अवसरों के दोहन के लिए आपसी सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश भी करेंगे।