Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र का होगा निजीकरण

एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र का होगा निजीकरण

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने नगरनार इस्‍पात संयंत्र के राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम(एनएमडीसी) के साथ विलय को समाप्‍त करने और नगरनार इस्‍पात संयंत्र के नीतिगत विनिवेश को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।

विलय खत्‍म होने के बाद नगरनार इस्‍पात संयंत्र में भारत सरकार की सारी हिस्‍सा पूंजी को बेच दिया जायेगा।

नगरनार इस्‍पात संयंत्र 30 लाख टन वार्षिक उत्‍पादन क्षमता वाली कम्‍पनी है जिसकी स्‍थापना छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर जिले के नगरनार में 1980 एकड़ क्षेत्र में 23 हजार 140 करोड़ की लागत से की जा रही है। एनएमडीसी परियोजना में अब तक 17 हजार 186 करोड़ रूपये का निवेश कर चुका है। अभी यहां उत्पादन शुरू नही हुआ है।