Tuesday , March 18 2025
Home / MainSlide / मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश

मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश

मुम्बई 04 सितम्बर।मुम्‍बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में आज सवेरे से ही बारिश हो रही है। शहर और इसके आसपास के इलाकों में कल हल्‍की से भारी वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने मुम्‍बई और महाराष्‍ट्र के कुछ इलाकों में आज भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर आने वाले 24 घंटों में अत्‍याधिक बारिश हो सकती है। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते निचले भागों में जल जमाव हो गया है। जिसकी वजह से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश की वजह से तीनों मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवा भी बाधित हुई है। बरहाल मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट आपरेशन सामान्‍य रूप से चल रहे है वहीं बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है।