रायपुर 05 सितम्बर।रेलवे बोर्ड के पैसेंजर सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया।
कमेटी में अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न एवं सदस्यों कैटरिंग,वेंडिंग स्टॉल्स, बुक स्टाल, टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर्स इत्यादि के साथ-साथ यात्री सुरक्षा, संरक्षा के तमाम इंतजाम को देखा।इस कमेटी में रेल मंत्रालय द्वारा नामित अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल रहते हैं।यह पैसेंजर सर्विसेज कमेटी तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आई हुई है।
इन्होंने कल 04 सितंबर को डोंगरगढ़, राजनंदगांव स्टेशनों का निरीक्षण किया एवं आज 05 सितंबर को रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों का निरीक्षण किया .कल 06 सितम्बर को उसलापुर एवं बिलासपुर स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय सहित रायपुर रेल मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
कमेटी ने रायपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान बैटरी ऑपरेटेड कार में बैठे पैसेजरो से बात की, बुक स्टॉल, रिफ्रेशमेंट रूम में बन रहे खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर नो बिल – नो पेमेन्ट की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पानी में मानक स्तर के टी डी एस की जांच, रेल नीर की उपलब्धता, खानपान की व्यवस्थाओं, जनता खाना, साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वेटिंग हॉल, लिफ्ट , एसकेलेटर, फुटओवर ब्रिज पर आवागमन की व्यवस्था आदि यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। यात्रियों से सीधा सवांद किया।