Tuesday , December 10 2024
Home / MainSlide / बिना मास्क पहने लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल और राशन

बिना मास्क पहने लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल और राशन

रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना  संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बिना मास्क पहने लोगों को पेट्रोल-डीजल और राशन नहीं मिलेगा।

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए खाद्य अधिकारी को सभी पेट्रोल पम्पों और राशन दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क पहनने के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बिना मास्क आने वाले या सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने वालों को पेट्रोल, डीजल या राशन नहीं देने के निर्देश दिए है।

उन्होंने ग्राहकों को राशन लेने आने वालों को मास्क पहन कर जाने की अपील करते हुए लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।