श्रीनगर 06 सितम्बर।जम्मू कश्मीर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए सावधानी के तौर पर राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों और राज्य के संवेदनशील थानों में लोगों के इकट्ठा होने पर फिर से प्रतिबंध लगा दिये गये हैं।
अधिकारियों के अनुसार प्रमुख व्यापारिक केन्द्र लाल चौक, सरकारी संस्थानों आदि महत्वपूर्ण स्थानों की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर चौकियां स्थापित कर दी गई हैं।शहर के पुराने थानों के तहत इलाकों और शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के प्रतिबंधात्मक कदम उठाये गये हैं।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार कश्मीर में स्थिति शांत और नियंत्रण में है। कल समूची घाटी में लैंडलाइन टेलीफोन सेवायें बहाल कर दी गई। प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल खुले हुए हैं।