रायपुर 06 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के अपने राजनीतिक हथकंडों पर उतर आई है।
श्री गुप्ता ने आज यहां जारी बयान में दावा किया कि महिला कांग्रेस के इस कृत्य में किरंदुल की एक एल्डरमैन की भी सक्रिय भूमिका थी। मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी वितरण की भनक लगते ही कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इसे पकड़ा और अगले दिन सुबह उन्हें जलाया गया। कांग्रेस की एल्डरमैन ने बाकायदा साड़ी प्राप्त करने वाली महिलाओं के नाम रजिस्टर में लिखे भी हैं। महिला कांग्रेस ने साड़ी बांटने की बात स्वीकार भी की है।
श्री गुप्ता ने कहा कि चुनाव जंग को इस तरह के हथकंडों से जीतना कांग्रेस का शुरू से राजनीतिक चरित्र रहा है। अपने काम के दम पर दंतेवाड़ा चुनाव जीतने का दंभ भर रही कांग्रेस और प्रदेश सरकार के ढोल की पोल इस तरह के हथकंडों से खुल रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India