रायपुर 06 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में सभी जिला अस्पतालों में लोक सेवा गांरटी केन्द्र शुरू करने का निर्णय लिया गया है जिससे लोगों को निर्धारित समय-सीमा में नागरिक सेवाएं उपलब्ध हो सके।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने आज यहां चिप्स कार्यालय में भारत नेट परियोजना फेस-2 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस बैठक में यह निर्णय लिया।उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे स्वास्थ्य संकेतकों में भी सुधार होगा।
श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि लक्षित गांवों तक इंटरनेट पहुंचने से ई-सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर तक प्रदान की जा सकेंगी। लोगों तक सूचना, शिक्षा, बाजार और बैंकिंग सेवाओं की पहुंच आसान होगी। भारत नेट परियोजना फेस-2 के नेटवर्क से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों को शासन की कई नागरिक सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। परियोजना से राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर मौके मिलेंगे।
समीक्षा बैठक में चिप्स द्वारा संचालित ई-गवर्नेंस सेवाओं से आम नागरिकों को विभिन्न विभागों से मिल रही सुविधाओं का लाभ तेजी से दिलाने के लिए ई-गवर्नेंस सेवाओं के विस्तार का भी निर्णय लिया गया।उन्होंने इस काम में तेजी लाने के लिए सभी कलेक्टरों को अपर कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात करने कहा।