Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मोदी ने मुबंई में तीन मैट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला

मोदी ने मुबंई में तीन मैट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला

मुबंई 07 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यहां 19 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले तीन मैट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी।

श्री मोदी ने आज जिन तीन नई मैट्रो लाइनों का शिलान्‍यास किया,ये तीनों उपक्रम गाईमुख-शिवाजी चौक, वडाला- सी एस टी और कल्‍याण-तलोजा मैट्रो की 2031 तक बनके तैयार हो जाने की उम्‍मीद है।आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन लगभग 40 हजार यात्री इन तीनों लाइनों का इस्‍तेमाल करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 32 मंजिला मैट्रो भवन का भी भूमि-पूजन किया जो मुंबई और उसके आस-पास प्रस्‍तावित सभी 14 मैट्रो लाइनों के लिए एकीकृत संचालन एवं नियंत्रण कक्ष के रूप में काम करेगा।

श्री मोदी ने आज ही भारत अर्थ मूवर्स द्वारा निर्मित पहले मैट्रो कोच तथा वांगडुंगरी मैट्रो स्‍टेशन का भी उद्घाटन किया।इस मैट्रो स्‍टेशन में सौर उर्जा से चलने वाले एलीवेटर, एस्‍केलेटर और एल ई डी लगाये गये हैं।