Wednesday , November 26 2025

जनभागीदारी से गढ़ेंगे शत-प्रतिशत साक्षर नवा छत्तीसगढ़- भूपेश

रायपुर 07 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि आज का दिन अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है।अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का दिन है।

उन्होने आव्हान किया है कि प्रदेश को शत-प्रतिशत ’साक्षर तथा डिजिटल साक्षर’ बनाने के लिए हम सब अपना योगदान देने का संकल्प लें।सभी का योगदान प्रदेश के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा और’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संकल्प पूरा करने में मददगार होगा।उन्होने कहा कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं।