Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से आज

चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से आज

पुणे 28अप्रैल।आईपीएल क्रिकेट में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से होगा। मैच रात आठ बजे से यहां खेला जायेगा।

प्रतियोगिता में कल डेल्ही डेयर डेविल्स ने कोलकाता नाईट राइर्डस को 55 रन से हरा दिया। कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 93 और पृथ्वी शॉ ने 62 रन की पारी खेली।जवाब में कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 164 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।