नागपुर 08 सितम्बर।कई राज्यों एवं सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के बीच केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नए मोटर वाहन अधिनियम में अधिक जुर्माने के प्रावधान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित करना है।
श्री गडकरी ने अधिक जुर्माने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ही जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को गंभीरता से नहीं लेते और कुछ रकम देकर बच निकलने के आदी हो गए हैं।यह रवैया समाप्त करने के लिए कड़े नियम बनाना जरूरी था।
उन्होने कहा कि लोग लाल बत्ती पार करते हैं, दुर्घटनाएं होती हैं और प्रतिदिन लोगों की मौत हो रही है।