रायपुर 10 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रदेश कांग्रेस की आगामी 14 नवम्बर से प्रस्तावित जनजागरण अभियान पदयात्रा को लेकर जमकर निशाना साधते हुए इसे कांग्रेस और प्रदेश सरकार का एक और राजनीतिक पाखण्ड बताया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वादाख़िलाफ़ी, धोखाधड़ी, छल-कपटपूर्ण राजनीतिक और किसान विरोधी चरित्र का निर्लज्ज प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार के शासनकाल में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं, पुलिस की गोलियों से भूने जा रहे हैं, जागरुकता और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं, प्रदेश के हर कोने में हत्या, बलात्कार, डकैती समेत तमाम अपराधों का तांडव चल रहा है, शराब व नशे का गोरखधंधा प्रदेश को तबाही के क़ग़ार पर ला चुका है, प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार की कार्यप्रणाली से कराह रहा है।
उन्होने कहा कि ‘पद’ के लिए ‘यात्रा’ करके कांग्रेस ने प्रदेश को ख़ूब छला है, अब तो कांग्रेस और उसकी इस प्रदेश सरकार को ‘प्रायश्चित यात्रा’ निकालनी चाहिए और प्रदेश में घूम-घूमकर अपने राजनीतिक गलत कार्यों के लिए प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।