Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का एक ही साझा उच्च न्यायालय

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का एक ही साझा उच्च न्यायालय

श्रीनगर 09 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए एक ही साझा उच्च न्यायालय होगा।

राज्य की न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कल बताया कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में विधानसभा बनाई जाएगी, लेकिन केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी और इस पर केंद्र सरकार का सीधा नियंत्रण होगा।

उन्‍होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों में 164 राज्य स्तरीय कानून निरस्त किए जाएंगे।