Thursday , September 18 2025

अफगानिस्तान में अमरीकी दूतावास के पास भारी विस्फोट

(फाइल फोटो)

काबुल 11 सितम्बर।अमरीका में 11 सितम्‍बर, 2001 में हुए विस्‍फोटों की बरसी पर अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में अमरीकी दूतावास के पास आज तड़के भारी विस्‍फोट हुआ।

इस विस्‍फोट के कारण काबुल के ऊपर धुंआ छा गया और सायरन बजने लगे। दूतावास परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने एक घंटे के बाद बताया कि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।

दूतावास के पास ही नेटो का कार्यालय है वहां भी कोई घायल नहीं हुआ है। अफगानिस्‍तान के अधिकारियों ने इस विस्‍फोट पर तुरंत कोई टिप्‍पणी नहीं की है।