Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टान को हटाया

ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टान को हटाया

वाशिंगटन 11 सितम्बर।अमरीका में राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कल अपने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्‍टन को पद से हटा दिया।

श्री ट्रम्‍प ने एक ट्वीट में कहा कि वे बॉल्‍टन को पहले ही बता चुके थे कि व्‍हाइट हाउस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है।इस बीच, जॉन बॉल्‍टन ने भी कहा है कि उन्होंने परसो रात ही त्‍यागपत्र की पेशकश कर दी थी।

बॉल्‍टन को ऐसे समय हटाया गया है जब तालिबान नेताओं के साथ कैंप डेविड में बैठक के ट्रम्‍प के निर्णय को लेकर प्रशासन में मतभेद चल रहे थे। हालांकि यह बैठक अब रद्द कर दी गई है।