Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अन्तर हुआ 12 से 16 सप्ताह

कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अन्तर हुआ 12 से 16 सप्ताह

नई दिल्ली 13 मई।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविशील्‍ड वैक्‍सीन की दो खुराकों के बीच अंतर छह से आठ सप्‍ताह से बढाकर 12 से 16 सप्‍ताह कर दिया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि डॉक्‍टर एन के अरोडा की अध्‍यक्षता में कोविड कार्य समूह ने कोविशील्‍ड के पहले और दूसरे टीके के बीच अंतर बढाने की सिफारिश की थी। इस समय कोविशील्‍ड के पहले और दूसरे टीके के बीच छह से आठ सप्‍ताह का अंतर रखा जाता है।

उन्होने बताया कि विशेष रूप से ब्रिटेन से उपलब्‍ध प्रमाणों के आधार कोविड कार्य समूह कोविशील्‍ड की पहल और दूसरे टीके के बीच अंतर बढाकर 12 से 16 सप्‍ताह करने पर सहमत हुआ है। कोवैक्‍सीन के दोनों टीकों के बीच अंतराल में किसी परिवर्तन की सिफारिश नहीं की गई है।