Monday , January 12 2026

सरकार अर्थव्यवस्था और निर्यात बढ़ाने के लिए साहसिक कदम उठाने को तैयार- गोयल

नई दिल्ली 12 सितम्बर।वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अर्थव्‍यवस्‍था और निर्यात बढ़ाने के लिए साहसिक कदम उठाने को तैयार है। उन्‍होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में अरबों डॉलर का निर्यात करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

श्री गोयल ने आज यहां व्‍यापार बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निर्यात ऋण के लिए एक योजना बनाएगी। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय औद्योगिक नीति को अंतिम रूप देने का काम कर रहा है।

उन्होने कहा कि बहुत से ऐसे उत्‍पाद हैं, जिन्‍हें अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में पहुंचाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि तीन करोड़ भारतीय दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में रहते हैं और वे भारतीय उत्‍पादों का प्रयोग करना चाहते हैं।