Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / सेब की समर्थन मूल्य पर कश्मीर में खरीद की हुई शुरूआत

सेब की समर्थन मूल्य पर कश्मीर में खरीद की हुई शुरूआत

श्रीनगर 12 सितम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने सेब की फसल के लिए आज केन्‍द्र सरकार की विशेष बाजार हस्‍तक्षेप मूल्‍य योजना(एमआईएसपी) की शुरूआत की।

इस योजना के तहत इस वर्ष कश्‍मीर क्षेत्र के सेब उत्‍पादकों से 12 लाख मीट्रिक टन सेब की खरीद लाभकारी मूल्‍यों पर की जाएगी।इस अवसर पर श्री मलिक ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने घाटी के सेब उत्‍पादकों के आर्थिक महत्‍व को देखते हुए एक सप्‍ताह के भीतर इस योजना को प्रमुखता से लागू किया है।

खरीद की अवधि पहले सितंबर से अगले साल पहले मार्च तक होगी योजना के लिए निधि की आवश्‍यकता आठ हजार करोड़ रूपये आंकी गई हैं। सौपोर, बारामूल्‍ला, पारीमपोरा, श्रीनगर, शोपियां और बटैंगो अनंतनाग में, सतत मेवा मंडियों में उत्‍पादकों से सेब की खरीद की जाएगी। योजना के सुचारू संचालन के लिए इन मंडियों में आवश्‍यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।