Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सेनाएं पीओके में किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार- रावत

सेनाएं पीओके में किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार- रावत

त्रिसुन्डी(अमेठी)12 सितम्बर।थलसेना अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हमारी सेनाएं पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर(पीओके) में किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार हैं और इस मुद्दे पर निर्णय लेना सरकार पर निर्भर है।

जनरल रावत ने आज उत्‍तर प्रदेश के अमेठी जिले के त्रिसुन्डी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होने कहा कि..जम्‍मू कश्‍मीर की जो जनता है उनको यह समझना जरूरी है कि जो भी कुछ हो रहा है, वो उनके फायदे के लिए हो रहा है। 370 को हटाया गया है, वो हमारे ही देश के लोग हैं, वो हमारे ही देश का प्रांत है और इसके लिए जरूरी था कि स्‍थानीय कार्रवाई की जाए..।

उन्होने कहा कि..अब जिस तरह की सहुलियत जम्‍मू-कश्‍मीर की आवाम को होगी, वो जब उसको देखेंगे तभी समझेंगे। हम चाहते हैं कि जम्‍मू कश्‍मीर के जो नागरिक हैं। अमन, शांति बहाल करने में सुरक्षा बल, वहां के एडमिनिस्‍ट्रेशन और बाकी जो भी अन्‍य संस्‍थाएं हैं, उनको एक मौका दें..।