Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / डीआरआई टीम ने ट्रक से बरामद किया तीन करोड़ का गांजा

डीआरआई टीम ने ट्रक से बरामद किया तीन करोड़ का गांजा

रायपुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट केन्द्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने आज एक ट्रक से 15 क्विंटल गांजा बरामद किया हैं जिसकी बाजार कीमत लगभग तीन करोड़ रूपए बताई गई है।

डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आन्ध्रप्रदेश से एक ट्रक आर्गेनिक खाद लेकर महाराष्ट्र जा रही थी,जिसमें छिपा कर 15 क्विंटल गांजा महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।इसकी सूचना मिलने पर इस ट्रक की रायपुर के निकट जांच की गई,जिसमें गांजा बरामद हुआ।

इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी के साथ ही इस सिलसिले में डीआरआई की टीम ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया हैं।इनसे पूछताछ जारी है। डीआरआई को इनसे गांजे की तस्करी के मामले में और बड़े खुलासे की उम्मीद है।