भोपाल 13 सितम्बर।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब में आज सुबह गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना भोर में उस समय हुई जबकि दो नावों में सवार युवक बड़ा तालाब में गणपति विसर्जन के लिए गए थे।दोनो नावों में कुछ 18 युवक सवार थे।बचाव दल ने सात युवकों को सुरक्षित बचा लिया। मृतक 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो नावें आपस में जुड़ी हुई थीं।जब एक नाव पलटी तो लोग दूसरी में कूद गए। जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।
राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच का आदेश दे दिया है,और मृतकों के परिजनों को 11- 11 लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है।भोपाल नगर निगम ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा हैं कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India