नई दिल्ली 12 अक्टूबर। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि निजता के अधिकार के बारे में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले में आधार को सुरक्षित रखने के पर्याप्त प्रावधान हैं।
अमरीका दौरे पर गए श्री जेटली ने कोलम्बिया विश्ववविद्यालय में आधार पर उनसे पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में उच्चतम न्यायालय का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि कुछ न्यायाधीशों ने भी निजता कानून में अपवादों पर विचार किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि न्यायाधीशों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा पहला अपवाद है। दूसरा अपवाद अपराध का पता लगाना तथा उसे रोकना है और तीसरा सामाजिक-आर्थिक लाभ का वितरण है। उन्होंने कहा कि तीसरे अपवाद को विशेष रूप से आधार को संरक्षण देने के लिये ही निकाला गया है।
श्री जेटली ने यह भी कहा कि आधार कानून में एक ऐसा अध्याय है कि जिसमें बताया गया है कि डाटा को किस तरह से सुरक्षित रखा जाएगा और इसके उल्लंघन के क्या परिणाम होंगे। श्री जेटली ने कहा कि इन सभी सुरक्षित प्रावधानों को कानूनी रूप दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India