Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

दंतेवाड़ा 14 सितम्बर।छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में कल रात सुरक्षाबलों के संयुक्‍त दल और माओवादियों के बीच गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्‍लव ने बताया कि डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड और पुलिस का संयुक्‍त दल किरन्‍दुल में इलाके में तलाश अभियान पर था। कुत्‍तरेम के जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई,जिसमें दो नक्सली मारे गए।

उन्होने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस ने मौके से एक राइफल और एक पिस्‍टल बरामद की है।