Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ के खिताब पर सिंधु का कब्जा

कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ के खिताब पर सिंधु का कब्जा

सोल 17 सितम्बर।भारत की पी.वी. सिंधु ने जापान की नोजामी ओकुहारा को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ के खिताब पर आज कब्जा कर लिया।

सिंधु ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओकुहारा को 22-20 से शिकस्त दी लेकिन ओकुहारा ने दूसरे गेम में फिर वापसी की और सिंधु को 21-11 से शिकस्त देर जीत लिया।इसके साथ ही पूरा दारोमदार तीसरे गेम पर आ गया।सिंधु ने आखिरकार तीसरे गेम में फिर ताकत लगाई और इसे 21-18 से जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु ने चीन की ही बिंगजियाओ को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।