Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 सीटो पर मतदान जारी

छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 सीटो पर मतदान जारी

रायपुर 20 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

गरियाबन्द जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित दो मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम तीन बजे समाप्त हो जायेगा।इस चरण में जिन 13 जिलो में मतदान हो रहा है,उनमें महासमुन्द,गरियाबन्द,धमतरी,कवर्धा एवं बलरामपुर जिले नक्सल प्रभावित है।इस चरण में कुल 119 महिलाओं समेत कुल 1079 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनावी आजमा रहे हैं।

मतदान के लिए 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए है।इनमें 444 संवेदनशील है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से 118 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है,जिसमें मतदान दल के सभी सदस्य महिलाएं है।इस चरण में कुल  एक करोड 54 लाख 596 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक बन्दोबस्त किए गए है।केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की लगभग 600 कम्पनियों की तैनाती चुनाव आयोग द्वारा की गई है।राज्य सशस्त्र पुलिस बल एवं एसटीएफ को भी इसके अलावा तैनात किया गया है।इसके अलवा 72 प्रेक्षकों.19 पुलिस प्रेक्षकों की भी तैनाती की गई है।मतदान करवाने के लिए 84 हजार से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों को लगाया गया है।

इस बार 2112 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग किया जा रहा है,जिससे चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली से राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय रायपुर में सीधी नजर रखी जा रही है।एक राजनीतिक पार्टी विशेष द्वारा मतदान केन्द्रों में अपने पोलिंग एजेंटों के माध्यम से हर 16 सेकेण्ड में वीवीपेट पर्ची देखकर हार जीत का आंकलन किए जाने की तैयारी की प्रचारित खबरों के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस चरण की अधिकांश सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।कई सीटों पर जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन ने चुनावी मुकाबले के त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है।