Monday , January 12 2026

मतदाता 11 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के जरिये कर सकेंगे मतदान

दंतेवाड़ा 15 सितम्बर।निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचक नामावली में नाम होने पर निर्वाचकों को ईपिक कार्ड के अलावा 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के जरिये मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि जिले में शत -प्रतिशत निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। वहीं निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किया गया है, वे निर्वाचक मतदान केंद्र पर मतदान करने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिये अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखायेंगे।

उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पर्ची के साथ 11 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत किये जाने पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।इस सीट पर 23 सितम्बर को मतदान होगा।