अमरावती 15 सितम्बर।आन्ध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में देवीपटनम के पास आज पर्यटकों को ले जा रही नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता बताये जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस नौका में चालक दल के 11 सदस्यों सहित 61 लोग सवार थे।इसमें 25 लोगों को बचा लिया गया है। अब तक चार लोगों के शव निकाल लिये गये हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राजस्व और पुलिस दल तलाश और बचाव कार्यों में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने पूर्वी गोदावरी जिला कलेक्टर को दुर्घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India