Friday , February 21 2025
Home / MainSlide / 20 फरवरी 2025 का राशिफल

20 फरवरी 2025 का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। जीवनसाथी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। वैवाहिक जीवन में आपके लिए जीवनसाथी कोई सरप्राइज लेकर आ सकते हैं। आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए समय आसानी से निकाल सकेंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आपको कोई बदलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है, इसलिए किसी के कहने में आकर कोई इन्वेस्टमेंट ना करें। ऑनलाइन यदि आप शॉपिंग करते हैं, तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद मिलने से खुशी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामों को सोच समझकर करने के लिए रहेगा। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को किसी मित्र की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने कामों को समझदारी दिखाते हुए पूरा करने की आवश्यकता है। परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी होने के कारण वाद-विवाद खड़े होंगे, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। शेयर मार्केट में आपको इन्वेस्टमेंट करना अच्छा रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बचत की योजना में धन लगा सकते हैं। आपको अपने भाई व बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ना है। आप कुछ नई सोच का लाभ उठाएंगे। आपका कोई प्रोजेक्ट यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसकी शुरुआत हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। कारोबार में आप किसी से पार्टनरशिप ना करें। आपकी किसी नये काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बना कर रखनी होगी। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। परिवार में किसी सदस्य की फरमाइश पर आप कोई नया वाहन लेकर आ सकते हैं। आपकी इनकम से ज्यादा आपके खर्च हो सकते हैं, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके अनचाहे खर्च बढ़ने से आपको समस्या होगी। राजनीति में आप थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाएं। परिवार में किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आपको बेवजह यात्रा करने से बचना होगा, जिससे आप की सेहत में समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपका भगवान की भक्ति में काफी मन लगेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आप अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर कहीं यात्रा भी कर सकते हैं, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनकी योजनाएं फलीभूत होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी समस्या को छोटा नहीं समझना है। आप अपनी शौक मौज की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने आर्थिक मामलों को लेकर काफी खुश रहेंगे, क्योंकि आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखने की आवश्यकता है। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपको किसी से बेवजह दूसरे के मामले में नहीं बोलना है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईष्या द्वेष की भावना ना रखें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेगी। जीवनसाथी को आप किसी यात्रा पर लेकर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपके पिताजी को कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है। आप कोई प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। कानूनी मामलों में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आप किसी की कहा सुनी बातों पर भरोसा ना करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने में समस्या आएगी। आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। जीवनसाथी से भी किसी बेवजह की बात को लेकर खटपट हो सकती है और आपकी शान शौकत और दिखाने की आदत के कारण आप अधिक खर्च कर सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने पार्टनर से मुलाकात होगी। आपको बिजनेस में लाभ उतना नहीं मिलेगा, जितने की अपने उम्मीद की थी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बेवजह किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। संतान को आप किसी प्रतियोगिता में भाग दिला सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो इसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने आसपास रह रहे शत्रुओं की चालों को समझना होगा। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपके मन में भाईचारे की भावना बनी रहेगी और आप खर्चों के साथ-साथ बचत पर भी पूरा ध्यान देंगे। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए चीज की खरीदारी कर सकते हैं। आपके घर किसी ने मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर ध्यान दें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।