लंदन/मुबंई 16 सितम्बर।सउदी अरब की सबसे बड़ी तेल कम्पनी पर हुए ड्रोन हमले के चवते ब्रेंट कच्चे तेल के मूल्य में आज 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद की सबसे बड़ी तेजी देखी गई।
हालांकि बाद में इसके दाम 66 डॉलर और 60 सेंट प्रति बैरल के स्तर पर आ गये।इसके चलते बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 262 अंक लुढ़ककर 37 हजार 123 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 72 अंक गिरकर 11 हजार चार पर आ गया।
अन्तर-बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज एक डॉलर की तुलना में 68 पैसे कमजोर होकर 71 रुपये 60 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India