रायपुर 04 जनवरी।नागरिकता संशोधन क़ानून के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार छत्तीसगढ़ कल रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री गंगवार और डॉ. सिंह कल 05 जनवरी को प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद चौबे कॉलोनी में उद्योगपति संजय गंगवार के निवास में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके तुरंत बाद कोटा में डॉ. शैलेश खंडेलवाल के निवास में प्रमुख डॉक्टर्स से चर्चा करेंगे।
श्री गंगवार व डॉ. सिंह अपराह्न बैजनाथपारा स्थित मदरसा में मुस्लिम समाज से चर्चा में भाग लेंगे। इसके बाद वे मोवा स्थित गुरुद्वारा में सिंधी व सिख समाज से चर्चा करेंगे। श्री गंगवार और डॉ. सिंह इसके बाद डीडी नगर में वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं से चर्चा में हिस्सा लेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India