Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / किसी भी राज्य को विशेष दर्जा अस्थायी और परिवर्तनशील- नड्डा

किसी भी राज्य को विशेष दर्जा अस्थायी और परिवर्तनशील- नड्डा

ठाणे 16 सितम्बर।भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि संविधान द्वारा किसी भी राज्‍य को दिया गया विशेष दर्जा अस्‍थायी और परिवर्तनशील है।

श्री नड्डा ने आज यहां एक जनसभा में कहा कि कश्मीर में अलगावादियों ने अनुच्‍छेद-370 का कई बार दुरुपयोग किया और यह राज्य के लोगों के विकास में बड़ी बाधा बन रहा था।

श्री नड्डा ने कहा कि राज्‍यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार यह बड़ा निर्णय लेने में सफल रही। उन्‍होंने कहा कि दुनिया भारत और मोदी सरकार के इस दूरदर्शी फैसले के साथ है।