Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / जन घोषणा पत्र के अनुरूप मुख्य सचिव ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

जन घोषणा पत्र के अनुरूप मुख्य सचिव ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

रायपुर 20 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने अधिकारियों को जन घोषणा पत्र के अनुरूप विभागवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव श्री सिंह ने आज यहां मंत्रालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाए और क्रियान्वयन में होने वाले व्यय का आकंलन भी किया जाए।

उन्होने कहा कि कार्ययोजना तैयार करने के बाद उनका परीक्षण विभागीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा। योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए आगामी बजट में भी प्रावधान किया जाएगा।बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।