Thursday , September 18 2025

एपीएल राशन कार्ड फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर तक बढ़ी

रायपुर 17 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर से बढ़ाकर 23 सितम्बर करने के निर्देश दिए हैं।

खाद्य मंत्री के निर्देश पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त द्वारा एपीएल राशन कार्ड के लिए फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक द्वय कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने आज खाद्य मंत्री श्री भगत से मुलाकात कर उनसे एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

खाद्य मंत्री के निर्देश पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त डा. कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।