Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर संशय की स्थिति

कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर संशय की स्थिति

बेंगलुरू 22 जुलाई। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

विधानसभा में आज सुबह से विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चलती रही। शाम को अध्यक्ष को सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों के इस अनुरोध पर दस मिनटके लिए कार्यवाही रोकनी पड़ी कि वे विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए और अधिक समय चाहतेहैं। रिपोर्ट मिलने तक सदन में चर्चा दोबारा शुरू नहीं हो सकी थी।

मध्यांतर में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अध्यक्ष से मिले,उसके बाद जनता दल सेक्युलर के नेता और कांग्रेस के नेता भी विधानसभा अध्यक्ष से मिले।यह स्पष्ट नहीं है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज हो पाएगा या नहीं।

मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा था, लेकिन राज्यपाल द्वारा दो बार समय सीमा रखने के बाद भी मतदान नहीं हो सका।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर तब तक मतदान नहीं होना चाहिए, जब तक बागी विधायकोंके मामले में उच्चतम न्यायालय उनके दल की याचिका पर स्पष्टीकरण नहीं दे देता।