मुबंई 10 जुलाई।बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक तीसरे पहर के कारोबार में 331 अंक के उछाल के साथ 31 हजार 692 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 95 अंक बढ़कर नौ हजार 761 पर आ गया। निफ्टी में आज कुछ समय के लिए सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डालर के मुकाबले रूपया 6 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 64 रूपये 53 पैसे का बोला गया।